7 दिनो का ये डाइट प्लान अपनायें, बिना डाइटिंग और एक्सरसाइज के वजन घटाएं
आप कितना खा रहे हैं, इसका ध्यान रखकर आप बिना कमी महसूस किए कैलोरी का सेवन कम कर सकते हैं।
भोजन करते समय ध्यान भटकाने से बचें और प्रत्येक निवाला का स्वाद धीरे-धीरे लें।
ऐसे खाद्य पदार्थ चुनें जिनमें पोषक तत्व अधिक हों और कैलोरी कम हो, जैसे फल, सब्जियाँ, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज
हाइड्रेटेड रहें: पूरे दिन खूब पानी पियें